Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बिजली चेकिंग से मची अफरा तफरी विद्युत चोरी में 3 लोगों पर FIR

गाजीपुर विद्युत वितरण खंड द्युतिय आमघाट के अंतर्गत उपकेंद्र रौजा से संबंधित चंदन नगर मुहल्ले में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के निर्देशन पर अवर अभियंता अश्वनी पटेल ने अपने विद्युत कर्मियों के साथ कुल 35 घरों को चेक किया जिसमे मुहल्ले में अफरातफरी की स्तिथि बनी रही वही कुछ लोग अपने घर पर ताला लगाकर बाहर निकल गए। 

electricity-checking-creates chaos-fir-agains- 3-people-for-electricity-theft

अवर अभियंता रौजा अश्वनी पटेल ने बताया कि अधिकत्तर मामले मीटर से संबंधित आए बहुत लोगो का मीटर पोस्ट नही था जिनका मौके पर करेंट रीडिंग बिल में चार्ज किया गया,वही 3 लोग मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग कर रहे थे जिनका मौके पर बिजीलेंस थाने में विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराया गया। 

वही 8 लोगो का बिल बकाया पर में पोल से केबिल खोला गया एवं उन लोगो को सख्त हिदायत दी गई की बिना बकाया पैसा जमा किए अगर लाइट जोड़ने का प्रयास किया गया तो सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वही चेकिंग के दौरान कुल 2 लाख 10 हजार बकाया बिल जमा कराया गया। 

आगे उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया की कोई भी मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग ना करे एवं नियमित बिल का भुगतान अवश्य करे एवं विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण संबंधित उपकेंद्र रौजा पर आकर शिकायत करे अवश्य निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। चेकिंग टीम में जीएमटी वेदांत त्रिपाठी मीटर रीडर आजाद खान लाइनमैन नईम अहमद,रामजी,अवधेश, गोलू सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad