वाराणसी में मौसम में एक बार फिर बदलाव आ रहा है। बुधवार की सुबह कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है, तो मौसम खुशनुमा हो गया है। हवा में भी ठंडक की खबर है।
वहीं, दिनभर तेज धूप के बाद, मंगलवार की शाम को अचानक आसमान में बादल छाए। कुछ ही देर में ही तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम आनंदमय हो गया। तापमान में भी लगभग दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।
हवाओं के चलते दानगंज के पूरे धूसाह गांव में एक पेड़ सड़क पर गिर गया, और कई जगहों पर टिनशेड भी उड़ गए। इस बीच, मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने भी आने वाले तीन-चार दिनों तक इसी तरह के मौसम का संकेत दिया है।
तीन दिनों में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट तापमान में
मौसम में हुए बदलाव के चलते, तापमान में भी आई कमी दर्ज की गई है। पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। तीन सितंबर को, जहां 37.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं चार को 35.6 और पांच सितंबर को 33.2 डिग्री सेल्सियस की अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान भी 25.5 डिग्री सेल्सियस पर था।