हाजीपुर जोन के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मण्डल से संबंधित भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 महामारी के दौरान बंद होने वाली ट्रेनों को पुनः भदौरा स्टेशन पर ठहराव की मांग उठी है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को इस मांग के संदर्भ में पत्र भेजा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि भदौरा रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मण्डल से संबंधित है, और पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच प्रमुख स्टेशनों में शामिल है। यहाँ पर कोविड-19 महामारी के दौरान भी टिकट की बिक्री का अनुपात बेहद अच्छा है, हालांकि इस स्थान पर कई यात्री आते-जाते रहते हैं क्योंकि यहाँ पर तहसील मुख्यालय, सीएचसी, अस्पताल, एटीएम, डाकघर, और दो-दो बैंक हैं, साथ ही व्यावासिक स्थल भी हैं।
लगभग दो-ढाई वर्ष पहले, कोविड-19 के कारण सभी ट्रेनों का संचालन और ठहराव बंद हो गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप समाप्त होने के बाद, ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया, परन्तु भदौरा स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव (पैसेंजर ट्रेनें छोड़कर) निरस्त कर दिया गया है, जो काफी दुखद और अन्यायपूर्ण है। इस तरह रेलवे द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के साथ न्याय का उल्लंघन किया जा रहा है।
व्यापारिक समुदाय ने भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 काल से पूर्व रुकने वाली हावड़ा-अमृतसर मेल, फरक्का एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू करने की मांग की है। ट्रेनों का ठहराव निरस्त किए जाने से इस स्टेशन के यात्री इधर-उधर के स्टेशनों पर जाने के लिए मजबूर होते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। भदौरा रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।