रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी चट्टी के पास ताड़ीघाट- बारा नेशनल हाइवे पर स्थित पुलिया के नीचे खाईं में, एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने के साथ ही सनसनी फैल गई। पुलिस, सूचना पर पहुंचते ही, छानबीन के दौरान घटना स्थल से एक मोबाइल और खून लगी ईंट भी बरामद की, लेकिन शव की पहचान नहीं होने पर उसे मर्चरी हाउस में सुरक्षित रख दिया।
इसी समय, ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना स्थल पर खून लगी ईंटों के साथ और मृतक के चेहरे पर भी खूंच लगा हुआ दिखाई दिया। सुबह, जब राहगीर और ग्रामीण ताड़ीघाट- बारा मार्ग पर आ रहे थे, उनकी नजर मृत औंधे मुंह पड़े एक युवक पर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना स्थल पर खून बिखरा हुआ था और शव के पास खून लगी ईंटों में भी खून था। यह दिखता था कि युवक की हत्या हो गई थी और उसका शव फेंक दिया गया था।
हत्यारों ने मृतक की पहचान नहीं करने के लिए उसके चेहरे को ईंटों से कूंचा दिया हो सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई। हालांकि खून और खून लगी ईंटों के मिलने के बावजूद, पुलिस ने स्थानीय पुलिस हत्या की संभावनाओं को इंकार किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारण को स्पष्ट किया जा सके। हालांकि पुलिस ने एक मोबाइल के माध्यम से मृतक की पहचान की है और घटना के विवादों को खोलने में जुटी है।
इस विषय में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन जारी है और मृतक की पहचान के बाद घटना की सटीक जानकारी दी जाएगी।