दिलदारनगर जंक्शन पर बुधवार की शाम को एक घटना के बाद हड़कंप मच गया, जब कंट्रोल रुम से डीडीयू-पटना मेमों में एक शव की जानकारी मिली।
ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही, जीआरपी ने शव को बाहर निकाला। हालांकि उसकी पहचान नहीं की जा सकी। जीआरपी के चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि 13210 डाउन डीडीयू पटना मेमो पैसेंजर ट्रेन बुधवार की शाम को शव बरामद किया गया।
शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में शव को मर्चरी हाउस गाजीपुर में भेज दिया गया है। इस समय, ट्रेन 5 मिनट तक डाउन प्लेटफार्म पर खड़ी रही है।