Type Here to Get Search Results !

Trending News

गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य रोका गया, ग्रामीणों की शिकायत पर एक्शन

गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के सुरहां गांव के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री में मानक की अनदेखी के बारे में ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव से शिकायत की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्य में गड़बड़ी होने के कारण और ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में बाउंड्री निर्माण काम को ठप्प कर दिया।

construction-work-of-primary-school-stopped-in-ghazipur-up

शासन का निर्देश है कि प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प और बाउंड्री किया जाय। इसी के तहत प्राथमिक विद्यालय सुरहा में शिक्षा विभाग द्वारा बाउंड्री की जा रही है, लेकिन सरकार के निर्देश को ताख पर रखते हुए विद्यालय के बाउंड्री निर्माण में दो नंबर की ईट का अवाहन किया जा रहा है।

वहीं मानक विहीन बालू का प्रयोग भी हो रहा है। ग्रामीणों ने जब देखा कि प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री में घटिया निर्माण कार्य हो रहा है, तो इसकी शिकायत तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव से की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल काम को रुकवाया और कहा कि जब तक सही से कार्य नहीं होगा, तब तक बाउंड्री निर्माण नहीं होगा।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर काम रुकवाया गया है। जो दो नंबर की ईट आई है, वह वापस करके एक नंबर की ईट से काम किया जाएगा। किसी भी स्थिति में गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक काम को रोक दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.