Type Here to Get Search Results !

सेवा पखवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, आज 82 लोगों ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्म दिन सेवा पखवाड़ा के आज दूसरे दिन भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त कोष कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिवर्ष के भाति इस वर्ष भी वृहद रक्त संग्रहण किया।

blood-donation-camp-organized-on-the-second-day

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि आम आदमी के जीवन मे रक्त की कमी न हो, तथा किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों मे आने वाली रक्त जरूरतों की निर्बाध पुर्ती के लिए सेवा समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदैव रक्त दान किया है। और आज़ भी वृहद मात्रा मे हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के जीवन से समाज सेवा की प्रेरणा लेते हुए वृहद रक्तदान किया है।

पुर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय ने कहा कि राजनीति में सेवा के संस्कार का पालन भाजपा की संस्कृति रही है।और एक बार फिर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सेवा का इतिहास रचते हुए रक्तदान किया है।शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने फिता काटकर किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा अध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला, महामंत्री अविनाश सिंह, विवेकानंद राय, गुड्डू सिंह प्रधान कटघरा, अमरनाथ शर्मा, आशुतोष राय, विशाल चौरसिया,मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, शुभम विश्वकर्मा सहितअन्य कुल 82 लोगों ने 82 यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, विजय शंकर राय, सरिता अग्रवाल, सुनीता सिंह, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद, राजन प्रजापति, अच्छेलाल गुप्ता, शैलेश राम, श्यामराज तिवारी,योगेश सिंह आदि उपस्थित रहे। मेडिकल कालेज के डा के के सिंह, साकेत सिंह, शिर्षदीप शर्मा, पंकज राय, संजीव कुमार, पुजा राय,राम जी यादव और अमित यादव ने रक्त संग्रहण किया। जबकि रजिस्ट्रेशन का कार्य स्तुति राय एवं भाजयुमो मंत्री प्रीती गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.