गाजीपुर। चक्रवाती तूफान ने सबसे ज्यादा केले की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिला प्रशासन ने तूफान से हुए जान माल और फसल के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें एक व्यक्ति के अलावा सात पशुओं की मौत हुई है और 47 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
10,462.2 हेक्टेयर केले की फसल नष्ट हो गई है, जिसका अनुमानित क्षति सवा करोड़ रुपये है। जमानिया में 8.50 लाख, कासिमाबाद में 95.75 लाख, और मुहम्मदाबाद में ग्यारह लाख रुपये की केले की फसल का नुकसान होने का अनुमान है। जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
फसल पूरी तरह से तैयार थी
रविवार की मध्य रात को आया चक्रवाती तूफान ने कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, जखनियां, और सेवराई तहसील में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। इस तूफान की मार केले के किसानों पर अधिक पड़ी है। केले की फसल पूरी तरह से तैयार थी। अब किसान उसे बेचने की तैयारी में थे। इस बीच तूफान ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने खुद केले की फसल का नुकसान मूल्यांकन किया और फिर अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद, जमानियां में 8.50 लाख, कासिमाबाद में 95.75 लाख, और मुहम्मदाबाद में 11 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया, जिसमें कुल करीब 1.15 करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है।
उसी दिशा में, एडीएम वित्त और राजस्व के अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट तैयार करके शासन को प्रेषित कर दी गई है। वहीं से आदेश मिलते ही पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।