बलिया शहर के भृगुआश्रम स्थित दालपट्टी निवासी स्व. सतीश कुमार श्रीवास्तव के द्वितीय पुत्र सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त की है। उन्हें सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर चयनित किया गया है।
सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा नागा जी विद्या मंदिर (माल्देपुर) से प्राप्त हुई है। उन्होंने बी.कॉम और एम.कॉम पूना विश्वविद्यालय से और एलएलबी की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (मेरठ) से की है। सौरभ पहले एयरफोर्स में कार्यरत थे और वहां से रिटायर होने के बाद पिछले डेढ़ साल से दिल्ली हाईकोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, परिवार के सदस्यों, और अपने दिवंगत पिता को दिया है। सौरभ ने बताया कि उन्हें मामा उदय प्रकाश श्रीवास्तव, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल के सदस्य हैं, से काफी मार्गदर्शन मिला।
सौरभ की सफलता पर उनके बड़े भाई, सहायक प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव, छोटे भाई इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा, सतीश मेहता, विकास श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज पांडे, ज्योति श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, और अन्य ने उनकी प्रशंसा की है।