गाजीपुर में सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबी कतारों और भीड़ के झंझट से बचकर स्मार्ट तरीके से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दो नई (ATVM) आटोमेटिक टिकट वेंडिंग कियोस्क मशीन को स्थापित किया गया है।
अब साधारण यात्रियों को अनारक्षित टिकटों को प्राप्त करना आसान होगा और वे एटीवीएम कियोस्क मशीनों के माध्यम से स्वयं ही अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दो आटोमेटिक टिकट वेंडिंग कियोस्क मशीनों को स्थापित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दो फेसिलेटर नियुक्त किए गया हैं।
इन आटोमेटिक टिकट वेंडिंग कियोस्क मशीनों से यात्री केवल अनारक्षित टिकट ही नहीं प्राप्त कर सकते है, बल्कि पूछताछ भी कर सकते हैं। जिस स्टेशन से जिस स्टेशन को जाना है उसकी भी इन्क्वायरी की जा सकती है। अब यात्रियों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा वे चाहें तो स्वयं ही अपना टिकट इस मशीन के मध्य से निकल सकते हैं अथवा फेसिलेटर की मदद से अपना टिकट निकलवा सकते हैं।
इस मशीन में एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान कर टिकट प्राप्त किया जा सकता है, अथवा दिक्कत होने पर रेलवे द्वारा (एटीवीएम) पर नियुक्त सुविधा प्रदाता (फैसिलिटेटर) को नगद भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।