गाजीपुर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फूली गांव की निवासी अंजू यादव ने 2022 में आयोजित पीसीएस जेई परीक्षा में 116वां स्थान हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है। अंजू यादव ने 2009 में लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल राजाजीपुरम से हाई स्कूल की पढ़ाई की और फिर 2011 में इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम के साथ-साथ पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की है।
उन्होंने जेआरएफ नेट भी किया है। पिछली बार की पीसीएस जेई परीक्षा में साक्षात्कार में कुछ ही अंकों से उनका चयन नहीं हो सका था। इस बार की पीसीएस जेई परीक्षा में उन्होंने प्रदेश स्तर पर 116वां स्थान प्राप्त करके जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके चयन की सूचना मिलते ही परिजनों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनके पिता राम अवतार सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर बरेली जनपद में तैनात हैं। अंजू यादव ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके दादा, दादी और माता गीता देवी का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी माता शिक्षा के प्रति अत्यंत समर्पित थीं, और वे अपने कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद बच्चों की शिक्षा को बहुत महत्व देती थीं, जिसके चलते वे गांव को छोड़कर लखनऊ रह रही थीं।
चार भाई-बहनों में से अंजू यादव सबसे बड़ी हैं, उनकी छोटी बहन इशिता यादव भी लखनऊ विश्वविद्यालय से ही एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में जब उनका चयन नहीं हो सका, तो वे हार नहीं मानीं और इसके बजाय और भी कड़ी मेहनत और लंबे समय तक पढ़ाई करने में लग गईं। वे प्रतिदिन 8 से 9 घंटे तक लाइब्रेरी में पढ़ाई करती थीं। उन्होंने तैयारी करने वाले छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि हार कभी नहीं माननी चाहिए और प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि सफलता एक दिन आपके कदमों में होगी।