गहमर के स्थानीय गांव खेमनराय पट्टी में निवासी युवक की मौत उन्हें गंगा में डूबने से हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में चौंक आया। पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने शव को परिजनों को सौंप दिया।
गहमर के खेमनराय पट्टी में निवासी विश्वजीत सिंह, जिन्हें भोलू के नाम से भी जाना जाता था, 28 वर्षीय थे और वे फतेह बहादुर सिंह के पुत्र थे। रविवार की सुबह वे अपने खेत में पशुओं के चारा लाने गंगा के पार गए थे। जब वे वापस आ रहे थे, तो किसी कारणवश वे गहरे पानी में डूब गए। उनके शव का आकर गंगा के किनारे में दिखाई दिया।
जब उनका फोटो मछुआरों द्वारा खिंचकर नरवाघाट पर बैठे लोगों को दिखाया गया, तो वे उन्हें पहचान लिया और उनके परिजनों को सूचित किया गया। इससे परिजनों में गहरा दुख हुआ। उन्होंने शव को नाव द्वारा उठाकर इस पार लाया।
विश्वजीत के पिता फतेह बहादुर, भाई गोलू और बहन ने उसकी मौत पर बहुत ही दुखी राहत की। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम हेतु तैयार नहीं थे और उनके परिजनों के साथ सहयोग के बाद शव को सुपुर्द कर दिया गया।