चंदौली में अधिकारियों की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें डीएम निखिल टी फुंडे ने आपदा प्रबन्ध बाढ़ राहत को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सिंचाई विभाग के एक्सईएन के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देशित किया कि बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों की लिखित ड्यूटी लगाते हुए उनकी उपस्थिति सुनिचित कराएं। साथ ही सिंचाई विभाग रोजाना जलस्तर के आंकड़े उपलब्ध कराएं। बाढ़ चौकियों पर लाइफ जैकेट समेत अन्य इंतजाम सुनिश्चित रहें।
चिकित्सा विभाग की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि पूर्व के भाति कार्ययोजना बनाकर जिला अपदा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। बाढ़ चौकियों पर अपने विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को पीएचसी/ पैरा मेडिकल स्टाप/ नर्सिंग होम एवं उनके पैरा मेडिकल स्टाप का विवरण तैयार कर लिया गया है।
समस्त सेंटरों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। डीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ चौकियों पर अपने विभाग के कर्मचारियों को लगाते हुए उनकी एक सूची मय मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। साथ ही समस्त थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया जाए कि बाढ़ चौकियों के क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी / तहसीलदार से सम्पर्क में अवश्य रहें। शिक्षा विभाग (सरकारी / मान्यता प्राप्त) की सूची तैयार कर लें।
प्रबन्धक / प्रधानाचार्य व अध्यापकों का नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार कर लें तथा सम्पर्क मार्ग का नक्शा सहित विवरण तैयार कर लें, ताकि आपदा के समय कर्मचारियों / अधिकारियों को तत्काल बुलाया जा सके। उन्होंने नागरिक सुरक्षा विभाग को वालंटियर, गोताखोर आदि की टीम मुस्तैद रखने के निर्देश दिए।