वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव के पास, स्कॉर्पियो रुकी थी और उसमें से एक युवती और तीन युवक बाहर आए। चारों में गुत्मगुत्थी शुरू हो गई। दो युवकों ने तीसरे युवक पर रॉड से हमला किया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों युवकों ने शव को उठाकर हाईवे किनारे फेंक दिया। खेत में काम करते हुए एक शख्स ने शोर मचाया, जिससे स्कॉर्पियो से भागते हुए युवकों और युवती को ग्रामीणों ने सड़क पर घेर लिया। एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। एक युवक और युवती फरार होने में सफल रहे।
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को मारपीट की गई और उसकी हालत अधमरा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर उसे अस्पताल भेज दिया। हाईवे किनारे फेंके गए युवक के शव को कब्जे में लिया गया। शिनाख्त तब भी जारी है। युवक की हत्या करने वाले युवकों और युवती की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न चर्चाएं हो रही हैं।
इस हत्या की पीछे की वजह क्या थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। साक्ष्यों के अनुसार, सुबह के लगभग 11 बजे, स्कार्पियो में सवार लोग वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर धामूपुर गांव के पास सुनसान इलाके में रुके थे। उनके बाद, गाड़ी से उतरकर एक युवती और तीन युवक वाहन से बाहर आए। विवाद के बाद, दो युवकों ने तीसरे युवक पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उन युवकों ने शव को हाईवे किनारे खेत में फेंक दिया।
इसके बाद, युवती और दो युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर भागने लगे। गांववालों ने उन्हें घेर लिया और जब उन्होंने खुद को घिरता देखा, तो तीनों अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। एक युवक गांव की ओर दौड़ा, जिसे गांववालों ने पकड़ लिया और उसे मारपीट की। वहीं, युवती एक बाजरे के खेत में छिप गई, और उसकी तलाश जारी है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने तुरंत कदम उठाए और फॉरेंसिक जांच की टीम को भी तालिका बुलाया है। घटना को लेकर विभिन्न अनुमान लगाए जा रहे हैं और पुलिस ने मामले की संज्ञाना के लिए जांच का कार्य शुरू कर दिया है।