चंदौली क्षेत्र के फगुईयां गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को सपा नेता और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के काफिले को रोक लिया। इस मुद्दे के संदर्भ में जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के रवैये पर ग्रामीणों का आक्रोश दिखाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर को बिना किसी पूर्वाग्रह और मुआवजा दिए ही तोड़ा जा रहा है।
प्रभावित ग्रामीणों ने दावा किया कि जब तक वे जमीन के बदले जमीन और उचित मुआवजा नहीं प्राप्त करते, हम सभी अपने घरों की तोड़फोड़ नहीं सहेंगे। सपा नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू ने ग्रामीणों के विचारों को जिलाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांगों का समाधान नहीं करता है, तो आगामी रविवार से उनके नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि चंदौली-सैदपुर मार्ग में 26 फीट चौड़ा बदलाव हो रहा है। चौड़ीकरण के तहत, सड़क की एक तरफ 44 फीट का विस्तार किया जा रहा है, जिसका मतलब दोनों तरफ कुल 88 फीट की सड़क का निर्माण होगा। इसके तहत, फगुईयां समेत सैदपुर घाट तक कई ग्रामीणों के मकान, दुकान और जमीन अधिग्रहित की जा रही है।
प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों की जमीन, मकान और दुकान को नष्ट करने की कोशिश की है, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने आवाज उठाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ना ही किसी तरह की मुआवजा मिला है और ना ही किसी तरह की पूर्व सूचना दी गई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिन जमीनों और मकानों को सड़क चौड़ीकरण के लिए धारित किया गया है, वही संपत्ति ही उनके पास बची है। इस पर ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन उनकी आवश्यकताओं का विचार करे और उनके साथ सहयोग करे।
सपा नेता ने शुक्रवार को ग्रामीणों की आवाज व मांगों को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मिलने का आयोजन किया। उन्होंने भी यह दावा किया कि अगर जिला प्रशासन ग्रामीणों की मांगों का समाधान नहीं करता है, तो अगले रविवार से ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा।