जौनपुर जिले के चंदवक बाजार से सटे खलियाखास में स्थित ज्ञान संदेव इंडियन पब्लिक स्कूल की बस बुधवार को मनियारेपुर गांव में असंतुलित होकर पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोरकर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। संयोगवश, किसी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस भी इसकी सूचना पर पहुंची थी।
ज्ञान संदेव इंडियन पब्लिक स्कूल की बस विभिन्न स्थानों से करीब 40 बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। स्कूल से 500 मीटर पहले सुबह करीब आठ बजे मनियारेपुर गांव में चालक की लापरवाही से बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटनास्थल पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई।
शोर सुनकर ग्रामीणों की भारी संख्या में पहुंच गई और कठिनाईयों के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। भाग्यशाली रूप से, बच्चों को कोई चोट नहीं आई। बस से बाहर निकाले गए बच्चे थोड़ी देर में सामान्य हो सके। पुलिस ने इस घटना की सूचना पाई थी। इस संदर्भ में, प्रिंसिपल विनय यादव ने बताया कि बरसात के कारण बस असंतुलित हो गई थी। गति धीमी थी, जिससे बच्चों को चोट नहीं आई। सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच हो गई और सभी ठीक हैं।