विकास भवन के सभागार में डीएम आर्यका अखौरी की नेतृत्व में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों ने कृषि से संबंधित समस्याओं की चर्चा की और निस्तारण की मांग की। डीएम आर्यका अखौरी ने किसानों के निस्तारण की आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
विकास खण्ड के किसान अरूण सिंह ने माइनर मुडरभा देवकली पम्प कैनाल में 07 वर्षों से टेल तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या पर बात की। विकास खंड जमानियां के बाबूलाल मानव ने हरपुर माइनर डोमनपुर में कुलावा न होने से सिंचाई की बाधा का जिक्र किया। विकास खण्ड सदर में किसान राममूरत कुशवाहा द्वारा सिंचाई के लिए देवकली पम्प नहर से डिलिया माइनर तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की गई।
डीएम आर्यका अखौरी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पेट्रोलिंग करके सभी टेलों तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नहरों में बंध बनाने के बिना पानी को रोकने का प्रयास किया जाए। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता के साथ निर्णय स्थल पर जाकर पानी पहुंचाया जाए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उप कृषि निदेशक अतींद्र सिंह ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का 02 प्रतिशत देकर बीमा किया जाता है। किसान अनुप राय ने पशुओं में टीकाकरण नहीं होने की समस्या की बात की। डीएम ने सभी किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल निस्तारण कराने के लिए कार्रवाई की जाए और किसानों को शासन की प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिले।