पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत रघुनाथपुर स्टेशन के पास डाउन लाइन में भोर में तार में विद्युत प्रवाह नहीं होने के कारण 12310 दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस और 12318 अकाल तख्त ट्रेन खड़ी रहीं। इस घटना के दौरान रेलवे में हड़कंप मचा।
बताया गया कि दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 12310 दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस और 12318 अकाल तख्त ट्रेन को भोर में घंटों खड़ा रहना पड़ा। इसके बाद रेल विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने टावर बैगन से पहुंचकर तार में आई खराबी की मरम्मत की। मरम्मत के बाद सुबह 4.42 बजे दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
उसके बाद सुबह 5.13 बजे 12318 अकाल तख्त ट्रेन को बक्सर की ओर आगे बढ़ाया गया। तब तक रेलवे अधिकारी राहत की सांस लिए रहे। दानापुर के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल विद्युत तार में हुई खराबी को दूर करने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया।