Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

लोगों ने चौपाल में उठाया आवास और शौचालय का मुद्दा

मिर्जाबाद अदाई गांव के भांवरकोल क्षेत्र में आयोजित जनचौपाल में बीडीओ रामकृपाल यादव ने यह कहा कि अब गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही किया जाएगा, शासन की योजनाओं के अनुसार। इस संदर्भ में, लोगों ने आवास और शौचालय के मुद्दे को उठाया।

raised-the-issue-of-housing-and-toilets-in-chaupal-ghazipur-news

बीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप, यह योजनाएं समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचने का माध्यम है और इनसे संतोष प्राप्त करना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। पंचायत सचिव महताब खां ने पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आवास के लिए नए नामों का चयन करने के लिए निर्देशानुसार नई सूची तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जब जिले से शौचालय आएगा, तो पात्र व्यक्तियों को चुनकर शौचालय प्रदान किया जाएगा। इस समय, ग्राम प्रधान फैसल अंसारी सहित सभी सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनएम, आशा, बहू और अन्य भी मौजूद थे। इसी दिशा में, ग्राम सभा धनेठा में सचिव बृजेश कुमार की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के लिए नामों का पत्र सहित मांग की। सचिव महताब खां ने बताया कि नई सूची के लिए पात्रों को चुनकर उन्हें आवास और शौचालय से संतुष्ट किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान लाल मुनी देवी, विश्वनाथ यादव, उमा यादव, रामाश्रय पासवान और अन्य लोग भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad