गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने के लिए रेलकर्मियों ने भी अब मोर्चा खोल लिया है। क्षेत्र के औड़िहार में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए लोगों से समर्थन मांगा।
अध्यक्ष ने आरपीएफ व जीआरपी के जवानों संग बैठक कर औड़िहार जंक्शन पर कार्यरत कर्मचारियों की सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने औड़िहार डेमू वर्कशॉप, स्टेशन कर्मचारी और सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर जाकर उनसे बातचीत की।
कहा कि नई पेंशन नीति हम कर्मचारियों के लिए घातक है। सरकार इसे तुरंत वापस ले और पुरानी पेंशन नीति को लागू करे। उन्होंने रेलवे कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर दिल्ली में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में कर्मचारियों के पहुंचने की अपील की।