गाजीपुर जिले के सुहवल क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी शंभू बिंद की बुधवार की रात सोते समय सर्पदंश से मौत हो गई। वह नंदगंज के एक भट्ठे पर मजदूरी करते थे। रोज की तरह वह शाम को भोजन करने के बाद अपनी झोपड़ी में सोने चले गए।
उनका कोई दोस्त किसी काम से उन्हें जगाने गया। देखा तो सर्प उनके शरीर से लिपटा है और मुंंह से झाग निकल रहा है। जानकारी मिलने पर स्वजन वाहन से लेकर नंदगंज पहुंचे, जहां झाड़-फूंक व अस्पताल में दवा कराने के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही आवास पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया कि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
Also Read: घुटने के दर्द से परेशान होकर व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान