वाराणसी जनपद के कैथी स्थित मारकंडेय महादेव के पास गंगा-गोमती संगम तट पर बीते 31 जुलाई को नहाते समय में गोपालपुर गांव का एक युवक डूब गया था। तीन दिन बाद उसका शव रामपुर मांझा थाना के छपरा गांव के सामने गंगा में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
demo image |
खानपुर थाना के गोपालापुर निवासी शुभम यादव उर्फ गोलू यादव (22) बीते 31 जुलाई को वाराणसी जनपद के कैथी स्थित मारकंडेय महादेव के पास गंगा-गोमती संगम तट पर दोस्तों के साथ नहा रहा था। पानी के तेज बहाव के कारण उन्होंने गंगा नदी में डूब जाने का सामना किया था।
चौबेपुर पुलिस एनडीआरएफ के साथ उसकी तलाश कर रही थी। साथ ही युवक के परिजन भी गंगा नदी किनारे अपने लोगों के साथ शव की खोज कर रहे थे। रामपुर माझां थाना के छपरा गांव के पास युवक का शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। रामपुर माझां थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।