गाजीपुर जिले की सशक्त छात्रा स्निग्धा प्रधान ने पीसीएस-जे 2022 की परीक्षा में 16वां स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। इस सुखद समाचार की सूचना सुनते ही बधाई देने वालों को खुशी की लहर महसूस हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग स्निग्धा प्रधान की सफलता की खबर को साझा कर बधाई दे रहे हैं।
स्निग्धा मूलतः जनपद-गाजीपुर के मोहम्मदबाद तहसील की ग्राम सुखपुरा की निवासी हैं। उनके पिता श्री ओम नारायण प्रधान ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हैं। स्निग्धा प्रधान ने गाजीपुर के सेंट जान्स स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई साल 2012 में और इण्टरमीडिएट में 2014 में की। दोनों ही कक्षाओं में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके बाद, वह दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की और फिर एलएलएम लॉ इंटरनेशनल विश्वविद्यालय नोएडा से पढ़ाई की। पीसीएस-जे की परीक्षा 2018 में और बिहार पीसीएस-जे की प्री परीक्षा में बैठीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बार उत्तर प्रदेश पीसीएस-जे की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 16वीं रैंक हासिल करके उन्होंने अपने जिले का नाम ऊंचा किया है।
स्निग्धा प्रधान की इस महत्वपूर्ण सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देने का आदर्श दिखाया है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से और फोन संदेशों के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही, उनके परिजन इस सफलता पर गर्वित हैं।