गाजीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला मां कामख्या मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दिशा में, हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही परिजनों के रोने-बिलखने से वहां चीख-पुकार का माहौल बदल गया।
वाराणसी जनपद के छित्तूपुर भोजूबीर निवासी उमा देवी (55) जिनके पति रामलाल पड़ोस में निवास करते थे, वे एक महिला के साथ मां कामाख्या के दर्शन के लिए पैसेंजर ट्रेन से गहमर आ रही थीं। पैसेंजर ट्रेन गहमर स्टेशन से पहले लूप लाइन में खड़ी हो गई। महिला ट्रेन से नीचे उतरकर रेलवे ट्रैक पार करने लगी। इसी दौरान ट्रेन की टक्कर से उनकी मौत हो गई।
स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद, मौके पर पहुँची जीआरपी ने शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। वहाँ पर उमा देवी के परिवार के लोग भी आकर रोते-बिलखते मर्चरी हाउस पहुँच गए। जीआरपी के प्रभारी संतोष ओझा ने बताया कि मृतक के परिजनों को बुलाया गया है। कागजी कार्रवाई के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।