ग़ाज़ीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र के एक व्यक्ति ने घुटने के दर्द से उबरने के लिए ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या। बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के गड़ही गांव के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर शव की मिली खबर ने मचाई सनसनी। पुलिस ने सूचना पर रिएक्ट करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुबह गड़ही गांव के पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन पर पड़े शव पर पड़ी। जानकारी होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने सूचना पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर लिया। तलाशी के दौरान मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने अपना नाम हनुमान गुप्ता (55) और नवासी बुढाडीह लिखा था।
सुसाइड नोट में मृतक के पुत्र मोनू गुप्ता का मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने मृतक के पुत्र को फोन करके घटना की जानकारी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास से एक व्यक्ति का शव मिला है, और मृतक की पहचान बुढाडीह गांव के निवासी, 55 वर्षीय हनुमान गुप्ता के रूप में हुई है।
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने घुटने के दर्द से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।