गाजीपुर के नंदगंज बाजार में सौरम मोड़ के समीप एक वृद्ध व्यक्ति की टैंपो से टक्कर होने के बाद वह सड़क पर गिर गए, और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर, उन्होंने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आधारित जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव वासी केदारनाथ राय (65) मंगलवार को अपने घर से दवा लेने के लिए नंदगज बाजार गए थे। वे बाजार के सौरम मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे कि पूरबी दिशा से आने वाले टैंपो से टक्कर लग गई और उन्हें सड़क पर गिर जाना पड़ा। इसी बीच, पश्चिमी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ गए।
जिससे उनकी स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ गई। टैंपो के चालक ने टैंपो को लेकर फरार हो गया। आस-पास के लोग घायल व्यक्ति को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। वहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब वे अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में सहेड़ी के पास उनकी मौत हो गई।
मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। इनमें से एक पुत्रा 2007 में गांव में ही हत्या हो गया था। मृतक के दूसरे पुत्र, मिथलेश राय ने थाने में अज्ञात टैंपो के खिलाफ अपने पिता के खिलाफ धक्का मारने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वर्तमान में, अज्ञात टैंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टैंपो चालक की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है।