गाजीपुर के सेवराई तहसील मुख्यालय के यूनियन बैंक से लेकर ग्रामीण बैंक तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़क तरण ताल बन गई है। लोगों को प्रवाहित बनाने में दिक्कतें आ रही हैं।
सेवराई गांव को ओडीएफ प्लस के तहत चयनित कर लाखों रुपये की लागत से कई विकास कार्य किए गए हैं। परंतु आज भी बाजार में नालियों के पानी की समुचित निकासी न होने से बाजार वासियों को हल्की सी बरसात में भी जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है।
सबसे दयनीय स्थिति भदौरा यूनियन बैंक से लेकर ग्रामीण बैंक तक है। यहाँ जल निकासी के लिए नाली न बनाई जाने से सड़कों पर घुटने भर पानी लग जाता है। जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को विभिन्न समस्याएं होती हैं। जल निकासी न होने से वही स्थानीय दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित होता है।
क्षेत्रीय दुकानदार अंकित गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ सितार्जन सिंह, धर्मराज पांडेय, जोगिंदर गुप्ता आदि ने बताया कि जल निकासी न होने से आजादीन समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। लोगों ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।