गाजीपुर में शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर (बड़ागांव) में क्लास में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षामित्र मीना देवी (45) की हृदयाघात से मौत हो गई। घटना से विद्यालय के शिक्षकों समेत परिजनों में गहरा शोक है।
बड़ागांव निवासिनी शिक्षामित्र मीना देवी (45) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में तैनात थी। गुरुवार को वह कक्षा -1 में बच्चों को पढ़ा रही थी कि पढ़ाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह कुर्सी से जमीन पर गिर पड़ी। बच्चों ने इस घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिचरन यादव को दी।
आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
इसके बाद प्रधानाध्यापक और परिजनों ने शिक्षिका को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सीएचसी सैदपुर ले जाया, जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षामित्र मीना देवी की दो पुत्रियां और दो पुत्र हैं। इनकी मौत से पूरे सादात ब्लॉक के शिक्षकों और शिक्षामित्रों में शोक का माहौल है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिचरन यादव ने बताया कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय ही शिक्षामित्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत्यु का निर्धारण कर दिया।