खानपुर थाना क्षेत्र के अलीमापुर गांव में बुधवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से ननिहाल में रह रहे एक बालक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जांच शुरू कर दी।
वाराणसी जनपद के पंचकोसी निवासी भंटू कुमार (10) ननिहाल अलीमापुर में रहकर पढ़ाई करता था। वह घर के बाहर लगे बिजली के खंभे के पास खड़ा था। इस दौरान उसने खंभे की छरकी से हाथ स्पर्श किया। इससे वह करंट की चपेट में आ गया।
जब तक परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, बालक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बिजली पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी महकमे के अधिकारियों को दी। पिता मनोज और मां कविता के रोने-बिलखने से गांव में चीख-पुकार मची हुई थी।
वहीं पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर सैदपुर एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि बालक की मौत की जानकारी है। जांच की जा रही है कि किसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।