गाजीपुर में सीटेट परीक्षा देने वाले छात्रों के कारण शहर कोतवाली क्षेत्र में हमीद सेतु के पास लगे हाइटगेज बैरियर के पास रविवार की शाम को भारी जाम लग गया। इस जाम के कारण घाट चौराहे से हमीद सेतु तक तीन किमी तक की दूरी पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इसके परिणामस्वरूप, बड़े वाहनों को जगह-जगह फंसना पड़ा। यह जाम यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से परेशान कर दिया।
कोतवाली और सुहवल पुलिस को सूचना मिलते ही इस जाम को समाप्त करने के लिए कई घंटे लगे। इस दौरान, पुलिसकर्मियों को भी यह जाम के कारण असहजता महसूस होती थी। जाम में फंसे परीक्षार्थियों और अन्य यात्रीगण को भूखे प्यासे होना पड़ा और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग यातायात व्यवस्था के पूरी तरह से विघटित होने पर पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी आलोचना को व्यक्त कर रहे थे।
चिंता में बसे राहगीर
जाम में फंसे राहगीरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में चिंता बढ़ी थी। इस संदर्भ में, रजागंज चौकी के इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि जाम को समाप्त कर यातायात व्यवस्था को पुनर्स्थापित किया गया है।