गाजीपुर में चल रही अनगिनत बिजली कटौती से लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। शासनादेश के तहत जिले में बिजली नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण शहर में जलापूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बिजली और पानी की इस गंभीर समस्या से जूझते लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद, शासन-प्रशासन इस समस्या को देखने से मुंह मोड़ रहा है।
शहर में 4 पावर हाउसों से विद्युत सप्लाई की जाती है, लेकिन सांझ होते ही तार टूटने और ओवरलोड के कारण शहर के सभी मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। इस भीषण गर्म मौसम में, बिजली कटौती के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है। अधिकारियों के मुताबिक, पुराने उपकरण और लोड बढ़ने के कारण बिजली कटौती का सामना शहर के निवासियों को नियमित रूप से करना पड़ता है।
मेंटीनेंस के चलते बाधित रही आपूर्ति
प्रकाश नगर पावर हाउस की जर्जर हालत के कारण लगभग आधे शहर को बिजली आपूर्ति करने में संबंधित मोहल्ले के लोग उमस भरी गर्मी के समय परेशानियों का सामना करने को विवश हैं। वहीं मंगलवार की सुबह से कई घंटों तक इस पॉवर हाउस से आपूर्ति ठप रही। अवर अभियंता अविनाश सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते पावर हाउस की आपूर्ति बाधित की गई है।