गाजीपुर शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने बहु से बचाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई है। दंपत्ति का कहना है कि बहु नाती को लेकर बेटे को छोड़कर वह चली गई। इसके बाद बेटे को कैंसर से मौत हो गई।
अब वह प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर न्याय की गुहार लगा रही है। दंपत्ति ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट से जाँच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने जाँच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
चंद्रशेखर नगर कॉलोनी के रहने वाले सेना से रिटायर्ड विजय नारायण उपाध्याय और उनकी पत्नी कलावती उपाध्याय का कहना है कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत उनके छोटे बेटे अरविंद उपाध्याय की शादी वर्ष 2007 में करंडा थाना क्षेत्र के जेवल ग्राम में अर्चिता से हुई थी। शादी के बाद बेटे के साथ ही बहू गुजरात में रहने लगी। वर्ष 2018 में बेटे को कैंसर हो गया और उसे उपेक्षा करने लगी।
वर्ष 2019 में उसने दहेज उत्पीड़न का केस करा दिया और बेटे को छोड़ दिया। साथ ही नाती को भी अपने पास ही रख लिया। इस बीच इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि अब बहु अपने भाईयों के साथ मिलकर संपत्ति में हिस्सा मांग रही है। साथ ही वह भाईयों व रिश्तेदारों के माध्यम से धमकी दे रही है।
इस मामले में पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की मजिस्ट्रेट से जाँच करवाने के बाद जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने जाँच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।