गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवती ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। स्टेशन मास्टर ने उसे एंबुलेंस में मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
करीमुद्दीनपुर के रेलवे स्टेशन मास्टर अनिल राय ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग 1:45 बजे छपरा से दिल्ली जा रही लोकनायक एक्सप्रेस ट्रेन करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी बीच रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से एक लड़की रेलवे ट्रैक पार करने लगी। इसी बीच डाउन एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से लड़की रेलवे ट्रैक पर गिर गई और उसकी स्थिति गंभीर रूप से घायल हो गई।
ट्रेन गुजरने के तुरंत बाद उसे तुरंत रेलवे प्लेटफार्म पर लाया गया और 108 नंबर की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। लड़की के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी।