नगर पालिका में वसूली की समीक्षा के दौरान वसूली की कमी की बजाय अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बुधवार को दो कर्मचारियों के वेतन को रोक दिया। इसी तरह, गौशाला में रख रखाओं में कमी की खबर पर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के पास प्रतिमाह 4 लाख 8 हजार रुपये की वसूली का लक्ष्य होता है। लेकिन इस लक्ष्य से कम वसूली होने की वजह से दो कर्मचारियों के वेतन को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों में किसी कारणवश विजय यादव ने 49210 के बजाय 8800 रुपये और रविन्द्र यादव ने 35196 के बजाय 11315 रुपये वसूले।
यह लक्ष्य काफी कम होने के बावजूद और उनके कार्य में लापरवाही दिखाते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के बाद वेतन पुनः जारी किया जाएगा। वह चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की कार्यवृत्ति में शिथिलता की इजाजत नहीं होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
सितंबर माह से वसूली का लक्ष्य बढ़ गया है, जिससे कर्मचारियों को और भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने बताया कि गोशाला की निगरानी की गई थी, जिसमें गोशाला में रखे गए जानवरों में कमी पाई गई। इस पर कर्मचारी तूफानी राम को निलंबित किया गया है।