गाजीपुर में समाजसेवी और पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने वीर अब्दुल हमीद सेतु पुल पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने और पुल के दोनों तरफ दस फीट की जाली लगाने के लिए संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक एसडीएम सदर प्रखर उत्तम को सौंपा।
गाजीपुर के वीर शहीद अब्दुल हमीद के नाम पर बने गंगा पुल पर कई सालों से स्ट्रीट लाइट खराब होने से और पुल के दोनों तरफ जाली न होने से छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों द्वारा गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की जा रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को पत्रक के माध्यम से अवगत किया गया है, लेकिन उदासीनता के कारण अभी तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। समाजसेवी दीपक उपाध्याय ने यह कहा है।
शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस समस्या से आमजन में रोष व्याप्त है और इन सभी मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एसडीएम को पत्रक दिया गया है। शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर हमीद सेतु पुल पर ही धरना-प्रदर्शन पर बैठने को विवश होंगे। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव, छात्र नेता शशांक उपाध्याय, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि शिवम पाल, धीरज सिंह, विकास तिवारी, अभिषेक वर्मा, दीपक उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।