वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर धामूपुर गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े रॉड से हमला कर भांवरकोल के तरांव निवासी मनीष यादव की हत्या करने वाले प्रेमी युगल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उन्हें यहाँ से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके पूर्व एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस कार्यालय में घटना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक राजेश यादव, जिन्हें दीपक यादव के नाम से भी जाना जाता है, करंडा थाने के गोसन्देपुर सल्लारपुर का निवासी है। वहीं युवती मीनू यादव, जिन्हें देवसरन यादव की पुत्री भी कहा जाता है, मुहम्मदाबाद थाने के वैजलपुर की रहने वाली है।
इस कत्ल में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर रॉड इस्तेमाल किया गया था और घटना के समय स्कार्पियो, नशीले पेय पदार्थ, तीन बोतल पानी, एक नशीली इंजेक्शन आदि बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान मीनू ने बताया कि वह मनीष यादव से छह सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो कि भांवरकोल के तरांव निवासी थे।
विवाह के बाद भी उनके बीच संबंध बने रहे, लेकिन एक वर्ष पहले मीनू ने राजेश यादव के साथ संबंध बनाये और उसके साथ छुटकारा पाना चाहा। मनीष उसके इस प्यार में आने रुकने के बाद भी उसके साथ अड़ंगा बनाए रख रहा था। इस बीच उन्होंने मनीष की हत्या करने की साजिश रची।