गाजीपुर में नियुक्त शिक्षकों के संबंध में शासन के एडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। समिति की ओर से कार्यरत शिक्षकों के संबंध में गोपनीय जांच की जा रही है।
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि गाजीपुर में नियुक्त शिक्षकों के संबंध में जांच हेतु शासन द्वारा जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव हैं। गठित जांच समिति द्वारा जनपद में कार्यरत शिक्षकों के संबंध में गोपनीय जांच की कार्रवाई जारी है।
राजेश कुमार भारती, शाहपुर मनिहारी के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, के खिलाफ एक गोपनीय जांच कराई गई, जिसमें प्राप्त सत्यापन आख्या के आधार पर उनके हाईस्कूल के अंक पत्र कूटरचित पाए गए। समिति ने इस क्रम में निर्देशित किया कि राजेश कुमार भारती की नियुक्ति नियुक्ति तिथि से निरस्त करते हुए, कूटरचित अंक पत्र के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और उनके भुगतान किए गए वेतन की वसूली हो।
अन्य शिक्षकों की गोपनीय जांच जारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजेश कुमार भारती को प्राप्त किए गए वेतन की वसूली के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से डिटेल मांगा गया है और खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी को निर्देशित किया गया है कि राजेश कुमार भारती के खिलाफ सम्बन्धित थाना में एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही और शिक्षकों के सम्बन्ध में भी गोपनीय जांच की कार्रवाई जारी है, जिनके अंक पत्रों प्रमाण पत्रों को सत्यापन हेतु सम्बन्धित बोर्ड एवं विश्वविद्यालय को भेजा गया है। सत्यापन आख्या प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।