गाजीपुर में सेवराई-बरेंजी-सायर मार्ग पर बरेंजी गांव के सामने माइनर पर बनी पुलिया की हालत खराब हो गई है। पुलिये का स्लैब बीच से टूट गया है और रेलिंग भी धराशायी हो गई है। इस क्षतिग्रस्त पुलिये पर आने वाले लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है, लेकिन उसकी मरम्मत अब तक नहीं की गई है। इस स्थिति से लोगों की आपत्ति है।
बरेंजी गांव के सामने सेवराई-सायर मार्ग पर कुछ साल पहले पुलिये की निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन देखरेख की अभाव में पुलिये का स्लैब बीच से टूट गया है और रेलिंग भी कुछ ही समय में धराशायी हो गई है। इस क्षतिग्रस्त पुलिये पर वाहनों और पैदल यातायात करने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कदम नहीं उठाया गया है।
लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं ने इस समस्या का समाधान नहीं निकाला है। इससे पुलिया खतरनाक स्थिति में है और दुर्घटनाएँ होने की संभावना बनी रहती है। क्षेत्र के अधिवासी लोग अशोक उपाध्याय, दीपक यादव, रोहित उपाध्याय, अरविंद यादव, संजीव पाण्डेय, सोनू यादव, भुपेंद्र यादव, सुदिष्ट, नागेंद्र सिंह, संतोष सिंह ने जिलाधिकारी से पुलिये की मरम्मत की मांग की है।