गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक्काबांध स्थित गंगा में दूबे हुए किशोर का शव दो दिनों बाद कस्बा बाजार के मुनान गंगा घाट के कुछ दूरी पर उतरते हुए पाया गया। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला और पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले आया।
ज्ञात हो कि चन्दौली जनपद के ग्राम सिसौरा के निवासी आदित्य तिवारी (15) ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए साथियों के साथ गंगा घाट पर जल लिया था। वह गंगा में स्नान करने लगा, और इसी दौरान वह डूबकर चले गए।
घाट पर मौजूद लोगों ने उनमें से दो को बचा लिया, लेकिन आदित्य गहरे पानी में डूब गए। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोज में प्रयास किया, लेकिन बिना सफलता। इसके बाद, मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई जिन्होंने कई घंटों तक कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन शव को पाने में विफल रहे।
दो दिनों बाद, नगर के कस्बा बाजार स्थित मुनान गंगा घाट से कुछ दूरी पर शव पाया गया। सूचना प्राप्त होते ही एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला और पुलिस ने शव की पहचान कर कोतवाली ले आया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा किया गया और परिजनों को शव का सुपुर्द कर दिया गया।