गाजीपुर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या के वृद्धि के कारण अब कक्षा की कमी नहीं रहेगी। जिले के लिए स्वीकृत दो करोड़ से अधिक की धनराशि से 27 परिषदीय विद्यालयों में 34 अतिरिक्त कक्षाएं निर्माण करने की योजना है। इसमें सबसे अधिक कक्षाएं सदर और सादात ब्लॉक के विद्यालयों में होंगी। प्रत्येक कक्ष का निर्माण 5.95 लाख की लागत से किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ ही परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदलने का काम शुरू किया जा रहा है। बच्चों की संख्या के वृद्धि के कारण कई विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं की जरूरत का महसूस होने लगा था। इस दिशा में सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण के लिए 2.02 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है।
इससे जिले के आठ विकासखंडों के 27 विद्यालयों में 34 कक्षाएं निर्माण कराई जाएगी। इनमें कुछ विद्यालयों में एक से अधिक कक्षाएं बनाई जाएगी। जिन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएं बनाई जाएंगी, उनमें सदर एवं सादात ब्लाक में छह-छह, करंडा दो, मरदह एवं सैदपुर तीन-तीन, देवकली पांच तथा जखनिया एवं मुहम्मदाबाद में एक-एक कक्षा बनाई जाएगी।
इन कक्षों का निर्माण कराने के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को भूमि उपलब्ध होने की सूचना देने का निर्देश दिया था। इसके परिणामस्वरूप, बीईओ द्वारा भूमि के संबंध में सूचना उपलब्ध करा दी गई है। इस वर्ष के अंत तक सभी अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि का सत्यापन पूरा किया गया है। धनराशि मिलते ही कक्षों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसे वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।