बलिया में गंगा नदी की मचलती लहरों ने मंगलवार की शाम लाल निशान पार कर दी। नदी के तेवर को देखकर दुबेछपरा, गोपालपुर और उदयीछपरा के लोग बाढ़ के खतरे से सहम गए हैं। वहीं, किसानों की पर्याप्त फसलें जलमग्न हो गई हैं। इससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि गंगा नदी के जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, जिसका परिणामस्वरूप सोमवार को चेतावनी बिंदु को पार कर गया। उसके अलावा, मंगलवार की शाम पांच बजे नदी की लहरें गायघाट गेज पर लाल निशान पार कर दी गईं।
यहां खतरा बिंदु 57.615 मीटर पर है, जबकि शाम पांच बजे 57.660 मीटर तक पहुँच गया है। नदी में प्रति घंटे दो सेमी की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है।