अमृत स्टेशन के नीचे चयनित दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का 21.16 करोड़ रुपये से विकास करने की योजना है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली 6 अगस्त को किया जाएगा। इसके लिए तैयारी तेज़ हो गई है। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रेलवे स्टेशन पार्क में बुधवार से टेंट, मंच और अन्य सुविधाएँ बनाई जा रही हैं।
दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से 9 पैसेंजरों के साथ 25 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं, जो प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, भागलपुर, मुंबई, लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, लुधियाना, अमृतसर, मुरादाबाद, हरिद्वार, सतना, इटारसी, हावड़ा, पटना, नई दिल्ली, गोवाहाटी, इस्लामपुर, मगध आदि रूटों पर चलती हैं।
इससे प्रतिदिन लगभग 5 हजार रेल यात्रियों को आने-जाना होता है। इससे स्टेशन को हर दिन ढाई लाख रुपये का राजस्व होता है, लेकिन रेल यात्रियों को सुविधाओं की कमी महसूस होती है। इसे देखते हुए रेलवे ने इस स्टेशन के उन्नयन हेतु निर्णय लिया है। इसके लिए 21.16 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार, प्लेटफ़ॉर्मों का विस्तार, दो नए प्लेटफ़ॉर्म, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, सड़क, आरओ, शौचालय आदि की व्यवस्था करने की तैयारी हो रही है, जिसका शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली किया जाएगा। इसके लिए तैयारी अब तक तेज़ी से चल रही है।
कार्यक्रम को सजीव रूप से प्रसारित किया जाएगा, जिसके लिए दिलदारनगर रेलवे पार्क में एक मंच तैयार किया जा रहा है। इस पंडाल में 20 वीआईपी सहित दो हजार लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। इसके लिए जेसीबी मशीन से मैदान को समतल करके साफ-सफाई कराई गई। इसके साथ ही, एक स्कूल के बच्चों से बदलते भारत में रेलवे के योगदान पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति भी करने की योजना है।
अमृत योजना के अंतर्गत दिलदारनगर रेलवे जंक्शन पर होने वाले विकास कार्य से रेल यात्रियों को सुविधा में वृद्धि होगी। इससे रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा। जावेद खान
केंद्र सरकार ने जिले के पहले रेलवे जंक्शन को अमृत योजना में शामिल किया है। इससे यहां की बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। अब रेलवे जंक्शन पर सुविधाएं उपलब्ध होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। ग्यासुद्दीन खां
स्टेशन पर होने वाले विकास कार्य से क्षेत्रीय जनता में हर्ष फैला हुआ है। अब स्टेशन पर आरओ का पेयजल, शौचालय, वेटिंग हाल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। संजय जायसवाल
केंद्र सरकार ने स्थानीय रेलवे जंक्शन को अमृत योजना में शामिल कर दिलदारनगर की जनता को सुविधा प्रदान करने का यह निर्णय लिया है, जिससे बहुत ही हर्ष की बात है। अब रेलवे स्टेशन पर विकास की गति मिलेगी और इससे हमलोगों को भी लाभ होगा। पिंटू गुप्ता