गाजीपुर में पानी की टंकी के स्थानांतरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मरदह विकास खण्ड के ग्राम बुरामनपुर और अविवहन के तहत 1500 की आबादी वाले ग्राम में स्थित बंजर भूमि पर वैवाहिक अनुष्ठान, सार्वजनिक ठहराव, पूजा-पाठ और अन्य कार्यों के लिए मैरिज हॉल की पक्की बाउण्ड्रीहॉल का निर्माण 3,23,783 रुपये में 2017 में ग्राम प्रधान ने कराया था। इस स्थान पर पानी की टंकी बनने से पूजा-पाठ और अन्य गतिविधियों में अवरूद्धि होगी।
आरोप लगाया गया है कि वर्तमान ग्राम प्रधान राजनैतिक विद्वेष के कारण इसी स्थान पर बिना खुली बैठक के जनआकांक्षाओं के खिलाफ गलत तरीके से प्रस्ताव बनाकर पानी की टंकी का निर्माण करवा रहे हैं। बताया गया कि इस मामले की शिकायत की गई थी, जिसके बाद उस स्थान पर पानी की टंकी का निर्माण रोक दिया गया था, लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान पति दोबारा निर्माण करवा रहे हैं।
बताया गया कि इस स्थान के संबंध में ग्रामीणों में आपत्ति है। गुटबाजी और टकराव से जानमाल की क्षति की आशंका हो रही है। शिकायतकर्ता गगन बिन्द ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।