गाजीपुर में सेवराई तहसील के गहमर गांव खेमनराय पट्टी निवासी एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत ग्रामीणों की भारी भीड़ घाट पर जमा हो गई।
गहमर गांव के खेमनराय पट्टी निवासी विश्वजीत सिंह, जिन्हें भोलू के नाम से भी जाना जाता था (28), पशु चारा की तलाश में गंगा के उस पार खेत पर गए थे। वापस आते समय जब नाव आने में देर हो गई, तो वह नहाने के लिए पानी में उतरने लगे। इस प्रकार, पैर के नीचे का बालू जम गया और वह पानी की गतिशील धारा में बह गए। गहरे पानी में डूबते हुए उनकी मौत हो गई।
उनकी कुछ ही दूरी पर उनका शव तैरते हुए किनारे लगा था। मछुवारों ने उनकी तस्वीर खींची और जब नरवा घाट पर बैठे लोगों के सामने दिखाया तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उनके परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोग आनन-फानन में घाट की ओर दौड़ पड़े। शव को नाव के माध्यम से इस पार लाया गया।
शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार का शोर मच गया। उसके भाई गोलू और बहन रो-रोकर अपने बुरे हालात में बहुत पीड़ित थे। इस विषय में गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आवश्यक कार्यवाही के बाद उनके शव की देखभाल की गई और उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।