गाजीपुर टाउन में कार्यरत संविदाकर्मियों के वेतन का तीन महीनों से बकाया रहने के मामले में शनिवार को शहर के आमघाट स्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड द्वितीय को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में संविदाकर्मियों ने भारत इंटरप्राईजेज प्रयागराज द्वारा वेतन का भुगतान करने की मांग की है।
उसी समय, जिला संरक्षक सुदर्शन सिंह ने बताया कि संविदाकर्मियों और मीटर रीडरों का आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है, जिसके कारण वे अपने परिवार को पोषण देने में असमर्थ और लाचार हो गए हैं। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है। यदि वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो सभी संविदाकर्मियों को 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना होगा।
इस परिस्थिति में, विभाग की पूरी जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर उपस्थित बद्री प्रसाद, जीखन यादव, प्यारेलाल यादव, अमरेश यादव, रितूराज, भोला राम, सदर्शन, मंजीत कुशवाहा, शमशेर, कमलेश कुमार बिंद, रामअवध यादव, बृजेश कुमार, मुन्ना, यशवंत कुमार, अमित सिंह, उपेन्द्र यादव, अमरजीत, सर्वेश यादव आदि संविदाकर्मी मौजूद थे।