गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश ने शुक्रवार की रात को सैयदराजा पुलिस के हाथों बंदूक का सामना किया। अनिल जायसवाल के खिलाफ सैयदराजा और बिहार के करमचट्ट थाने में आधा दर्जन गंभीर मामलों के मुकदमे पेंडिंग हैं।
बिहार राज्य के डुमराव, थाना अघौरा क्षेत्र के निवासी अनिल जायसवाल की पुलिस ने लंबे समय तक खोजी थी। सैयदराजा और स्वाट टीम ने बदमाश को धरौली चौकी के पास से पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत दोषी करार दिया गया है। उनके खिलाफ सैयदराजा थाने में धारा 307, 395, 412 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
इस बदमाश को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष सिंह, स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जमीलुद्दीन, आलोक सिंह, विनय सिंह, गुंजन तिवारी, गौरव राय, आनंद सिंह आदि शामिल थे।