शिक्षा क्षेत्र में मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में कथित रूप से अध्यापकों द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई मामले में मनियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई की जांच के लिए पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर को आधार बनाया है।
मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शिवजी राजभर ने पुलिस को दर्ज कराया कि मेरे बेटे अर्जुन राजभर और मेरे ही गांव निवासी शम्भू राजभर के पुत्र सत्येन्द्र राजभर को 16 अगस्त को उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पढ़ने गए थे। दोनों कक्षा 8वीं के छात्र हैं। स्कूल प्रांगण में सुबह करीब 10 बजे विद्यालय के अध्यापक विरेन्द्र कुमार और संतोष कुमार द्वारा दोनों बच्चों को लाठी से गर्दन, पीठ और पैर पर बुरी तरह से पिटाई की गई।
इससे दोनों बच्चों को बहुत चोटें आई हैं। आरोप है कि बच्चों के चिल्लाने और शोर के कारण गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो इन अध्यापकों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी बांसडीह शिवनारायाण वैस ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ मनियर थाने में धारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।