बीते जून महीने में ही बारा-ताड़ीघाट नेशनल हाइवे पर आई दरार में बाइक का पहिया फंसने से एक युवक की जान चली गई थी। हालांकि इसके बावजूद, सड़क बनाने वाली कंपनी ने दरार को भरने के नाम पर छोड़ दिया।
इसी कारण, रविवार की रात को रेवतीपुर के पास फिर से बाइक का पहिया दरार में फंसने से सेना के जवान समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा निवासी सेना में जवान मुलायम (35) कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आए थे। उन्होंने अपने साथी जितेन्द्र (23) को साथ लेकर रविवार की सुबह बहन के यहां जैतपुरा जाने का निश्चित किया था। शाम के समय, जब वे वापस आ रहे थे, तो रेवतीपुर के पास बारा-ताड़ीघाट मार्ग पर सड़क की दरार में उनकी बाइक का पहिया फंस गया। दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आवागमन करने वाले लोगों ने इसे पुलिस को अवगत किया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेवतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां पर परिजन भी पहुँचे और तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में लेकर गए। दोनों घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।