हरियाणा की घटना को लेकर सेवराई पुलिस चौकी परिसर में व्यापारिक संगठनों और धर्म अनुयायियों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की। इस दौरान आपस में प्रेम सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सीओ जमानिया विधि भूषण मौर्या ने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानों और प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई।
उद्योग व्यापार मंडल के सेवराई तहसील प्रभारी दिनेश अकेला ने सभी व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की। व्यापारियों की सुरक्षा और समस्याओं को लेकर डीजीपी के आदेश पर सीओ विधि भूषण मौर्या की अध्यक्षता में गहमर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सेवराई में एक बैठक हुई।
इसमें क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। सीओ ने व्यापारियों से दुकानों के आगे रात में प्रकाश की व्यवस्था करने की बात कही और बाजार में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल तैनात करने की मांग की।