गाजीपुर में स्वाट, सर्विलांस और थाना भुड़कुड़ा की संयुक्त टीम ने एक हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर बुजुर्ग के घर के बाहर सोते समय गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इनके पास घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और असलहा भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र में स्थित ग्राम रामबन में 23 जुलाई की रात को गोविन्द चौहान की गोली मारकर हत्या के मामले की खोजबीनी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के पुत्र अरविंद चौहान ने 2 व्यक्तियों को नामित किया था, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी की याचिका के आधार पर, नामजद हवलदार चौहान को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वारदात की अत्यधिक गहनता से जांच विवेचना में पता चला कि मृतक गोविन्द चौहान का छोटेलाल चौहान के साथ मकान और जमीन के विवाद का मामला था, जिसके चलते छोटे लाल ने अपने साथियों मनोज यादव और बबलू जिन्होंने पहले भी आपराधिक मुकदमों में फंसे हैं, मिलकर गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन घटनाओं की प्रकाश में, छोटे लाल चौहान और घटना में शामिल उनके साथी दोनों को मुखबिर की सूचना पर चौजे पुल से गिरफ्तार किया गया।